कोहरे में टकराए वाहन, एक की मौत, स्लीपर बस में आधा दर्जन लोग घायल

मथुरा
यमुना एक्सप्रेस वे पर नोएडा से आगरा की तरफ रही मैक्स पिकअप धुंध में डिवाइडर में टकरा कर सड़क पर पलट गई। इसके बाद पीछे आ रही तीन स्लीपर बस एक दूसरे से टकराती चली गईं। जिससे उनमें सवार एक की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई लोग जान बचाने के लिए गाड़ियों से निकल कर किनारे खड़े हो गए। इस दौरान काफी देर तक आवागमन बाधित रहा।
 
यमुना एक्सप्रेस वे पर गुरुवार तड़के नोएडा से आगरा की ओर अमरूद लेकर जा रही मैक्स पिकअप  थाना बलदेव क्षेत्र में माइल स्टोन 135 के समीप कोहरे की धुंध में डिवाइडर से टकरा जाने से सड़क पर पलट गई। जिससे उसमें भरे अमरूद भी सड़क पर बिखर गए। इसके बाद उसके पीछे आ रही तीन स्लीपर बस एक-दूसरे से टकराती चली गईं। जिससे उनमें सवार एक की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

 धुंध में वाहनों के टकराने पर उनमें सवार लोग जान बचाने को चीख-पुकार मचाते हुए बाहर निकल कर किनारे आकर खड़े हो गए। हादसे की सूचना पर पीआरवी, टोल चौकी एवं बलदेव पुलिस के अलावा एक्सप्रेस वे कर्मी मौके पर पहुंच गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया और सड़क पर आड़े-तिरछे खड़े क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटवा कर आवागमन सुचारू कराया। सड़क हादसे के मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। टोल चौकी इंचार्ज प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक और घायलों के नाम पते की जानकारी की जा रही है।

Source : Agency

14 + 9 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004